छह रैन बसेरा व 116 स्थानों पर अलाव ठंड से दिलाएंगे राहत

रायबरेली: ठंड ने दस्तक दे दी है। तीन दिनों से पड़ रहे कोहरे ओर अचानक गिरे पारे को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर अलाव जलाने वाले स्थानों व रैनबसेरा बनाने पर चर्चा की। उन्होंने सभी जगह साफ सफाई के निर्देश दिए।
अधिशासी अधिकारी का कहना है कि शहर में अलाव जलाने के लिए करीब 116 स्थानों को चिंहित किया गया है। इसी तरह चकधौरहरा, औघड़ आश्रम के पास मुंशीगंज में स्थायी रैन बसेरा, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, जिला महिला चिकित्सालय के पास व सुपर मार्केट सहित कुल चार स्थानों पर अस्थायी रैन बसेरा बनाने के लिए कहा गया है। ठंड बढने के साथ ही सभी रैन बसेरा व अलाव के लिए चयनित स्थानों पर अलाव जलवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *