Oplus 1026oplus_1026

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। प्रतिवर्ष की भांति बाबूगंज बाजार स्थित मेले में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के अलावा अन्य जनपदों से आए पहलवानों ने कुश्ती में अपने-अपने दांव पेंच आजमाए। एक दूसरे को पटखनी दी। कुश्तियां देखकर सैकड़ों की संख्या में मौजूद दर्शक तालियां बजाकर उत्साहवर्धन कर रहे थे। दंगल में 35 कुश्ती हुई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाता गया।

यह दंगल प्रतियोगिता बुधवार को आयोजित की गई। दंगल की शुरुआत हरदोई के पहलवान रामदत्त मिश्र व कानपुर के पहलवान राधे श्याम के मध्य हुआ। जिसमें राम दत्त ने राधेश्याम को पटखनी लगाकर जीत दर्ज की। दूसरी कुश्ती डलमऊ के राजेश कुमार तथा कानपुर के तूफान मध्य हुई, इसमें राकेश ने तूफान को पटखनी लगाई। तीसरी कुश्ती उत्तराखंड के आकाश तथा नेपाल के गूंगा पहलवान के मध्य हुई, इसमें गूंगा पहलवान ने जीत दर्ज की। दंगल के दौरान पहलवानों के जीत हार पर मैदान दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता था। फाइनल मुकाबले में पंजाब पठान कोट के पहलवान शेरू व हरियाणा के सनी के मध्य हुई। करीब 10 मिनट तक चले इस मुकाबले में शेरु ने हरियाणा के सनी को पटखनी लगाते हुए विजय हासिल की। दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ऊंचाहार विधायक डा मनोज कुमार पांडेय ने विजेता तथा उपविजेता को पुरस्कृत किया।दंगल का संचालन राकेश कुमार जयसवाल ने किया। दंगल प्रतियोगिता के रेफरी दुर्गेश शंकर बाजपेई तथा शिव शंकर सिंह रहे। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि आशीष तिवारी, अजय गुप्ता, मोहम्मद अजीम नेता, प्रमोद कुमार सिंह फौजी, राजेंद्र तिवारी बाबा, शिव प्रकाश प्रधान, राकेश कुमार जायसवाल समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *