मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में एक तालाब के किनारे धान की खेतों में क्षत विक्षत अवस्था में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक महिला 12 से लापता थी। जनपद की सीमा से लगे थाना नवाबगंज में गुमशुदगी दर्ज थी। सूचना पर पहुंची दोनों थानों की पुलिस ने मौके की जाँच किया है। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के थाना नवाबगंज क्षेत्र के बनकट कामा कड़रौं गांव की रहने वाली महारानी पत्नी गुरदीन सरोज की पत्नी बीते 12 दिनों से लापता थी। जिसकी गुमशुदगी की सूचना परिवारजनों ने नवाबगंज थाने में दर्ज कराई थी। सोमवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर असकरनपुर गाँव में तालाब के किनारे धान के खेत में क्षत विक्षत अवस्था में गुमशुदा महिला महारानी का शव
अलीनगर असकरनपुर गांव में मिला। इसकी जानकारी तब हुई जब गांव के लोग खेत की तरफ गए तो देखा सनसनी फैल गई। जंगली जानवरों द्वारा शव को नोचा गया था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि कपड़े की वजह से मृतक महिला की पहचान महारानी पत्नी गुरदीन सरोज के रूप में हुई है। फिलहाल ऊंचाहार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
