सलोन : सलोन तहसील क्षेत्र के परसदेपुर नगरपंचायत के पूरे काजी मुहल्ला में घर के भीतर फांसी के फंदे से लटका किशोरी का शव देख कर परिवारजन में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
परसदेपुर नगर पंचायत निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उसकी बेटी ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कालेज में कक्षा नौ की छात्रा है। सोमवार की देर रात में सभी बच्चे टीवी देखने के बाद कमरे में सोने चले गए। बेटी हमेशा से कमरे में अकेले ही सोती थी। वह भी अपने कमरे में सोने चली गई।
सुबह जब वह नहीं उठी तो दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन उसके बाद भी वह कमरे से बाहर नहीं निकली और कोई आवाज भी नहीं आई। खिड़की से देखा गया तो वह फंदे से लटक रही थी। बेटी की मौत होने की खबर मिलते ही परिवारजनों में चीख-पुकार मच गई। चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
