रायबरेली: जिले में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर लोग दहशत में हैं। लोग रतजगा कर रहे हैं, लेकिन चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
हरचंदपुर के गुनावर के रहने वाले मोनू हरचंदपुर-महाराजगंज रोड पर गुमटी में मोबाइल की दुकान चलाते हैं। बीती रात चोरों ने दुकान में नकब लगाकर नकदी व नए और पुराने मोबाइल सहित दुकान में रखा अन्य सामान उठा ले गए। रविवार को सुबह दुकान में चोरी होने की जानकारी हुई तो का पता चला तो पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
पीड़ित मोनू ने बताया कि चोरों ने दुकान में 25 नये फोन, 23 कीपैड वाले मोबाइल, दो दर्जन चार्जर समेत अन्य सामान चोरी हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।