रायबरेली: सलोन में पूरे बाबा के केवली महिमा गांव निवासी सीता देवी ने न्यायालय के आदेश पर पूर्व कोतवाल संजय त्यागी समेत 11 पुलिस कर्मियों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि उसकी जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, उसके बाबजूद प्रतिपक्षियों ने पुलिस से मिलकर जमीन का बैनामा कर दिया।
इतना ही नहीं मां बेटी पर जबरन शांति भंग की कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया। सीता देवी ने न्यायालय में दोषियों पर कार्रवाई के लिए मांग की। न्यायालय के आदेश पर सलोन पुलिस ने तत्कालीन कोतवाल संजय त्यागी समेत 11 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज होने से पुलिस महकमे में सनसनी फ़ैल गई है।