रायबरेली : सलोन के भैरमपुर गांव निवासी सचिन ने गांव के दो लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
सचिन का आरोप है कि वह दोपहर को खेत से घर लौट रहा था। गांव के पास नहर की पटरी पर गांव के दो लोग आए और गोली मार दी। युवक की चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।