मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के लोगों के लिए एनटीपीसी का संवेदन हीन रवैया सामने आया है। एनटीपीसी प्लांट को कोयला आपूर्ति के लिए बनी रेलवे लाईन पर फाटक न होने से स्कूली बच्चे, बूढ़े राहगीर जान पर खेलकर रेलवे लाईन पार करते हैं। जिससे किसी दिन बड़ी हताहत हो सकती है। राहगीरों का कहना है कि कई बार एनटीपीसी के आला अधिकारियों से इसकी लिखित शिकायत की गई है किन्तु अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
यह मामला क्षेत्र के मलकाना मजरे सराएँ परसू गांव के निकट से एनटीपीसी प्लांट के किए निकली रेलवे लाईन का है। इस रेलवे लाईन से एनटीपीसी के लिए कोयला आपूर्ति के लिए मालगाड़ी का प्रायः आना जाना लगा रहता है। इसके लिए बनी रेलवे लाईन एनटीपीसी के अधिकार क्षेत्र में है और इसकी पूरी जिम्मेदारी भी एनटीपीसी की ही है।
यहां दर्जनों गांव के हजारों राहगीर, छात्र छात्राओं, बुजुर्ग और महिलाओं को अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे लाईन पार करना पड़ता है।
यह मार्ग सालोन रोड से अलीगंज होते हुए गंदा नाला की पटरी होते हुए पुरवारा,अकोढ़िया, आइमा जहनियां, निगोहां समेत कई गांव को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। इन दर्जनों गाँव के लोगों के लिए ऊंचाहार मुख्य बाज़ार है। छात्रों को विद्यालय जाने के लिए, लोगों को अस्पताल जाने के लिए,श्रमिकों के लिए मजदूरी करने समेत महिलाओं और बुजुर्ग का बड़ी संख्या में आवागमन का यह महत्वपूर्ण मार्ग है। इसलिए दर्जनों हजारों गाँव के हजारों लोग इस अपनी जान पर खेलकर बिना फाटक के खुली रेलवे क्रॉसिंग से गुजरने को विवश हैं। आक्रोशित राहगीर और छात्र प्रमोद कुमार, लालजी सरोज, कमलेश, छोटू द्विवेदी, कुलदीप कुमार पाण्डेय, मोहम्मद जाहिद, बद्रे आलम, बिपिन कुमार पाण्डेय , पूजा तिवारी, नरेश गौतम ने बताया कि हम सब कई वर्षों से अपनी जान जोखिम में डालकर बिना फाटक वाले रेलवे लाईन पार रहे हैं। यदि एनटीपीसी और प्रशासन ने समाय समस्या का समाधान न किया तो किसी दिन बड़ी हताहत होगी। इसकी ज़िम्मेदारी एनटीपीसी और प्रशासन की होगी।
एनटीपीसी की जन सम्पर्क अधिकारी कोमल शर्मा का ग़ैर जिम्मेदाराना जवाब कि फोटो या वीडियो भेजे तो जानकारी करती हूं। मामले को वर्षों से वहां फाटक नहीं है और उनकी अभी उन्हें जानकारी तक नहीं है। स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी का कहना है कि यह रेलवे क्रॉसिंग एनटीपीसी के कार्य क्षेत्र में है इस लिए इसका मेंटीनेंस समेत सभी कार्य एनटीपीसी के अधिकार में है।
एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ का कहना है कि एसडीएम समेत सम्बंधित अधिकारी से जानकारी और जांच करवाकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
