• Mon. Nov 10th, 2025

Sashakt News

सशक्त न्यूज़- सच्ची और सशक्त ख़बर

बिना सुरक्षा उपकरण के काम करने को मजबूर हैं लाइनमैन

News Desk

ByNews Desk

Oct 12, 2024
Img 20241011 Wa0164

ऊंचाहार: बिजली विभाग में लाइनमैन अपनी जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं। संविदा पर कार्यरत इन लाइनमैनों को अभी तक टूल किट नहीं दी गई है। जिससे उन्हें खंभों और मशीनों पर काम करने के दौरान खतरा बना रहता है। पिछले चार माह के दौरान कई संविदा लाइनमैन दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। जिम्मेदार अधिकारी इनकी सुरक्षा को ध्यान न रखकर दिन इनसे रात काम करा रहे हैं।
ऊंचाहार कस्बा, तहसील, जमुनापुर, रोहनिया, रसूलपुर, इटौरा बुजुर्ग, गदागंज, जगतपुर स्थित विद्युत उपकेंद्रों के 32 फीडरों पर लगभग 180 संविदा लाइनमैन कार्यरत हैं। और इन सभी को आउटसोर्सिंग के जरिए अवनी परिधि कंपनी ने विद्युत उपकेंद्रों में तैनात किया है। विभागीय अधिकारियों ने कंपनी को हाथ ग्लव्स, हेलमेट, बेल्ट सहित पूरी सुरक्षा किट दिए जाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन कंपनी ने लाइनमैनों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं।
पिछले दिनों हुई वर्षा के बाद बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। उपभोक्ताओं के साथ-साथ विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भी परेशान थे। कई क्षेत्र ऐसे थे जिनमें चार से पांच दिन बाद ही आपूर्ति बहाल हो सकी थी। हालांकि विभाग के अधिकारी आपूर्ति को बहाल करने के लिए दिन-रात जुटे रहे, परंतु जो लाइनमैन काम कर रहे थे, उनकी जान की जोखिम की परवाह विभाग अधिकारियों से लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी को नहीं है। लाइनमैन बिना सुरक्षा उपकरणों के बिजली मरम्मत कार्य करने को मजबूर रहते हैं।
पूर्व में बिना सुरक्षा उपकरण के काम करने वाले मिर्जाइनायतुल्ला पुर निवासी मनोज कुमार, पूरे मानी गांव के सुरेश कुमार, राजेश आदि करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वहीं चार सितंबर को कंदरावा निवासी कल्लू की करंट की चपेट में जाने से मौत हो चुकी है। इसके बाद भी प्रत्येक दिन चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान अधिकारियों की मौजूदगी में भी लाइनमैन बिना सुरक्षा उपकरण के कनेक्शन काटते वह खंभे पर चढ़ते रहते हैं।

विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अवनी परिधि द्वारा तैनात किए गए कर्मचारियों से ही बिजली संबंधी कार्य कराए जाते हैं। संबंधित कंपनी को पूर्व में कई बार लाईनमैनों को सुरक्षा किट देने के लिए पत्राचार किया गया है।

Related posts:

जांच में दोषी पाए गए आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को आबकारी मंत्री ने किया बर्खास्त

  लख...
Monday November 10, 2025

पंडित जगन्नाथ मिश्र महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन

न्यूज नेटवर्...
Monday November 10, 2025

जल्दी पैसा कमाने में तीन हजार लोगों ने गंवा दिए 50 लाख

  न्...
Monday November 10, 2025

स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही से गई नवजात की जान

न्यूज नेटवर्...
Sunday November 9, 2025

रायबरेली में गेगासों गंगा पुल के मरम्मत पर खर्च होंगे 16 करोड़, काम शुरू

न्यूज़ नेटवर...
Sunday November 9, 2025

मदरसा प्रबंधन पर दुराचार का आरोप केस दर्ज

सीतापुर म...
Saturday November 8, 2025

स्नातक वर्ग 2025 और एन.आई.एफ.टी. के 40 वर्षों की रचनात्मक उत्कृष्टता का उत्सव

रायबरेली।  व...
Saturday November 8, 2025

विद्यालय निमार्ण का ठेका दिलाने के बहाने ठगे 50 हजार

  न्...
Friday November 7, 2025

पेंशन भोगी अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर कोषागार में स्वयं उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन कराना करें सुनिश...

पेंशन भोगी अ...
Friday November 7, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *