मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील मुख्यालय के सामने स्थित सामुदायिक शौचालय को एनएचएआई ने तोड़ डाला, अधिवक्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर एनएचएआई द्वारा दूसरे स्थान पर सामुदायिक शौचालय बनवाए जाने की मांग की है।
गुरुवार को तहसील बार एसोसिएशन ने एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी को एक ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि तहसील गेट पर स्थित सामुदायिक शौचालय को एनएचएआई द्वारा राजमार्ग चौड़ीकरण के कारण तोड़ दिया गया है। जिससे अधिवक्ताओं और वादकारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि एनएचएआई द्वारा दूसरे स्थान पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया जाए। ज्ञात हो कि तहसील बार एसोसिएशन की मांग पर रायबरेली की सांसद रही सोनिया गांधी ने अपने सांसद निधि से ऊंचाहार तहसील के सामने सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। यह शौचालय लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे स्थित था। अब राजमार्ग का चौड़ीकरण हो रहा है । जिसमें यह सामुदायिक शौचालय को एनएचएआई द्वारा तोड़ दिया गया है। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष राकेश उपाध्याय, चंद्र मणि त्रिपाठी, अशोक कुमार सिंह, रज्जन मिश्र आदि मौजूद थे।
