ऊंचाहार: एक विद्यालय की अनुदेशिका ने विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक पर नशे की हालत में अभद्रता तथा मारपीट व जबरदस्ती करने का आरोप लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी तथा कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
अनुदेशिका का आरोप है कि प मंगलवार को वह समय से विद्यालय पहुंची। इसी बीच नशे की हालत में सहायक अध्यापक ने उसके साथ गाली गलौज, अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए हाथापाई करनी शुरू कर दी। साथ ही गलत नीयत से जबरदस्ती करने लगा। आरोप है कि इससे पूर्व भी कई बार वह और अनुदेशिका के साथ गाली गलौज व अभद्रता कर चुका है। समाज और लोक लाज के डर से उसने कहीं भी शिकायत नहीं की। यही नहीं दो दिन पूर्व विद्यालय के बच्चों ने भी सहायक अध्यापक पर नशे की हालत में मारपीट तथा गाली गलौज का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है।
खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच करा कर मामला सही पाए जाने पर अध्यापक के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है, बीईओ के निर्देश मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
