मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार-रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक युवक गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
लखनऊ जिले का रहने वाला जुबैर 30 पुत्र सत्तार एनटीपीसी परियोजना में ठेकेदारी का कार्य करता है और अलीगंज मोहल्ले में किराये के मकान में रहता है।सोमवार की सुबह वो लखनऊ से इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने के कारण गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया, जीआरपी के द्वारा उसे एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि दुर्घटना में घायल युवक सीएचसी आया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
