ऊंचाहार। कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी ऊंचाहार विधानसभा अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के हुरैसा,पूरे निधान का पुरवा, पचखरा, ईश्वरदासपुर आदि गांवों में चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगों की समस्याऐं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में लोगों को बताया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी देश की एकता एवं बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे है।
उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान, नौजवान, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए कांग्रेस ने बहुत कुछ किया है। प्राइमरी स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज से लेकर नवोदय विद्यालय, गांधी परिवार ने बनाया।मौजूदा मोदी सरकार का विकास से कोई लेना-देना नहीं है।भाजपा आपसी भाईचारे को खत्म करने का काम कर रही है।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार विधायक की निष्क्रियता के कारण ऊंचाहार का विकास नहीं हो पाया, यहां की जनता आज भी बिजली,पानी के लिए तरस रही है। ऊंचाहार की जनता छुट्टा जानवरों से परेशान है, लेकिन भाजपा सरकार से कोई लेना देना नहीं है। इसके बाद श्री सिंह ने पूरे निधान का पुरवा निवासी संतलाल प्रजापति एवं उनकी पत्नी की आकाशीय बिजली गिरने से घायल होने की सूचना पाकर उनके घर पहुंच कर हाल-चाल जाना व हर संभव मदद करने की बात कही।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व बीडीओ आरके सिंह,जिला सचिव शैलेंद्र सिंह, ज़िला सचिव अनुरुद्ध दीक्षित, ब्लॉक अध्यक्ष शम्भू शरण पाल, राहुल सिंह,तेज प्रताप सिंह, रामनरेश सिंह,बब्लू मौर्य, रामबाबू द्विवेदी, गोलू अग्रहरि, राकेश यादव, सोमेश यादव, रवि सिंह, सोनू मौर्या, राम सजीवन मौर्य, पप्पू मौर्य,पप्पू मंसूरी,गंगा बक्श सिंह,अनिरुद्ध सिंह, प्रेम प्रजापति, कल्लू सिंह, विमलेंद्र बाजपेई, राम आसरे सरोज, देवता दीन, धर्मेंद्र चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।