मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। एक युवक साईबर ठगी का शिकार हो गया। एप्लिकेशन और बजाज फाइनेंस कंपनी में ऑनलाइन लोन देने के नामपर ठगों ने धीरे धीरे करके कई किश्तों में लाखों रूपए ठग लिए। इतने रूपए देने के बाद भी जब लोन नहीं मिला और ठगों द्वारा फिर से रुपए मांग करने पर युवक को साईबर ठगी की आशंका हुई। उसने साईबर क्राईम ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव एक निवासी अतुल ने मोबाईल से ऑनलाइन बजाज फाइनेंस के फर्जी वेबसाइट पर शुक्रवार की सुबह तीन लाख रूपये का आवेदन किया। तभी अतुल से ठगों ने पहले फाइल चार्ज के नाम पर 1750 रूपए खाते में डलवाए जिसमें बताया कि 1000 रुपए वापस मिल जायेंगे। इसके बाद इसी दिन करीब एक घण्टे बाद टैक्स के नामपर 6280 रूपए डलवाए आधे घण्टे बाद जीएसटी के नामपर 9580 रुपए, इसके बाद शाम को एडवांस पहली ईएमआई भरने के नाम पर 25000 रुपए अगले दिन शनिवार को सुबह दस बजे दूसरी एडवांस अगली ईएमआई भरने के नामपर 25885 रुपए ठग लिए। धीरे धीरे करके जब 68495 रूपए देने के बाद भी जब लोन के रूपए खाते में नहीं आए। इसी तरह शुक्रवार को ही धनी इण्डिया बुल हाउसिंग फाइनेंस वेबसाईट पर भी दो लाख रुपए का आवेदन किया।
इसमें अप्रूवल के बाद ठगों ने प्रोसेसिंग फीस के नामपर 2150 रूपये और अगले दिन शनिवार को ऑनलाइन टैक्स के नामपर 9250 रुपए, फिर टीडीएस के नामपर 15500 रुपए एनओसी चार्ज समेत कई तरह के दीगर चार्ज के पर नामपर 32400 रुपए , इतना ही नहीं आरबीआई टैक्स के नामपर भी 49500 रुपए ठगे इसके बाद सोमवार को एडवांस ईएमआई के नामपर 22000, फिर 22200 रुपए खाते में डलवाए और विलम्ब शुल्क के नामपर ठगों ने 33000 रुपए ठग लिए फिर मंगलवार को रिफंड शुल्क के नामपर 25000 और 49900 रुपए ठग लिए । इतने रूपए ठगों को यूपीआई ट्रान्सफर करने के बाद भी जब लोन के रूपए अतुल के खाते में नहीं आए तो उसे साईबर ठगी की आशंका हुई इसके बाद उसने फिर ठगों की रुपए देने से मना कर दिया। इस तरह युवक के साथ ऑनलाइन ठगों ने कुल तीन लाख पांच हजार पांच सौ अट्ठाइस हजार रुपए ठग लिए। परेशान युवक अतुल ने बुधवार को साईबर क्राईम ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत की है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला साइबर क्राइम का है, जांच कराई जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।