खीरो (रायबरेली) थाना क्षेत्र के अकोहरिया गांव में सहन की जमीन में कब्जेदारी को लेकर शुक्रवार की शाम धन्नो गौड़ व बबलू लोधी के परिवार में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई । इस दौरान दोनों पक्षो में जमकर ईंट पत्थर चले ।
मारपीट में दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गए । पुलिस ने धन्नो गौड़ की तहरीर पर पांच भाइयों बबलू लोधी , बलजीत , रंजीत , शैलेन्द्र , कमलेश तथा राजकुमारी पत्नी बलजीत , सोनम पत्नी शैलेन्द्र , मालती पत्नी रंजीत , राजरानी पत्नी बालगोविंद , राजबहादुर ,दृगपाल , दीपक , सरजीत , व शोभा सहित 14 लोगो के विरुद्ध एक राय होकर गाली गलौज करने तथा लाठी डंडे व ईंट पत्थर चलाकर मारने पीटने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है ।
मारपीट में राम मोहन , कंधई , मोनी व धन्नो गौड़ घायल हुयी है । प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि एक पक्ष की धन्नो गौड़ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायलो को मेडिकल परीक्षण हेतु सीएचसी खीरो भेजा गया है । जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
