रायबरेली। सलोन थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों की शरणस्थली बना हुआ है।किराना दुकान से लेकर वाहनों में लगे बैटरी तक को गायब करने से चोर बाज नहीं आ रहे हैं।वही स्थानीय पुलिस चोर के सामने घुटने टेक चुकी है।नगर के औना सदरा निवासी अमनदीप की ई रिक्सा घर के बाहर खड़ी थी।बीती रात चोरो ने घर के सामने से ई रिक्सा पार कर दी।इसके बाद ई रिक्सा की चारो बैट्रिया निकाल कर गाड़ी आईटीआई कालेज के पास छोड़कर भाग निकले।
घटना की जानकारी सुबह जब वाहन स्वामी को हुई तो ग्रामीणों के जरिये उसे आईटीआई के पास उसकी गाड़ी मिली।विदित हो कि तीन महीने पूर्व कस्बे के थोक व्यवसाई जानकी बेकरी के मालिक की घर के सामने खड़ी ई रिक्सा की चारो बैट्रियों को चोरो ने पार कर दी थी।इसके बाद तेराहो गांव के समीप एक किराना व्यवसाई की दुकान में घुसकर लगभग दो लाख का सामान चोरो ने चोरी किया था।
एक हफ्ते पूर्व अत्तानगर मोड़ के समीप राजकुमार किराना की दुकान में घुसे नकाब पास चोरो ने गल्ले में रखी डेढ़ लाख की नगदी और महंगे समानो पार हाथ साफ किया था।सभी घटनाओं ने सर्विलांश,एसओजी तक कि टीम लगाई गई।लेकिन चोरो के आगे कोतवाली पुलिस नतमस्तक हो चुकी है।
