रायबरेली : अटेवा पेंशन मंच डलमऊ के तत्वाधान में ब्लॉक संसाधन केंद्र डलमऊ में एनपीएस एवं यूपीएस के विरोध में एक विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में शिक्षक कर्मचारी एवं मातृ शक्तियों उपस्थिति रही।
अटेवा डलमऊ के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र यादव ने बताया की यूनाइटेड पेंशन स्कीम ,एनपीएस से भी खराब व्यवस्था है इसमें कर्मचारी के पूरे जीवन का जमा धन नहीं मिलेगा। जब से यूनाइटेड पेंशन स्कीम लागू हुई है तभी से पूरे देश के शिक्षक कर्मचारी आक्रोशित है जब तक पुरानी पेंशन व्यवस्था बाहाल नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम में मात्र शक्तियों ने पुरानी पेंशन बहाल करो की रंगोली बनाकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की सभी ने एक ही स्वर में कहा पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है।
कार्यक्रम का संयोजन प्राथमिक शिक्षक संघ डलमऊ की अध्यक्ष श्रीमती अनीता मौर्या ने किया श्रीमती अनीता मौर्या ने कहा विकास खंड डलमऊ से सैकड़ो की संख्या में 26 सितंबर को होने वाले “पेंशन आक्रोश मार्च” में प्रतिभाग करेंगे।आज के कार्यक्रम में विकासखंड डलमऊ के समस्त एआरपी ,महिला शिक्षक संघ की मंत्री श्रीमती मधु सिंह जी ,चतुर्थ कर्मचारी संघ से लवकेश मौर्य उर्दू बीटीसी संघ से मो. इरफान जी उपस्थित रहे।