नागेश त्रिवेदी, रायबरेली: स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत स्कूल स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सकों द्वारा परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। अधीक्षक द्वारा शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर छात्रों को जागरूक करने की सलाह दी गई।
परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर भावनात्मक कल्याण, बेहतर शिक्षा, स्वच्छ आदतों का विकास, बीमारियों की रोकथाम, स्वास्थ्य सुधार विषय की जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों के 40 शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
प्रशिक्षक डॉक्टर संजय त्रिपाठी ने बताया कि सभी विषयों पर गंभीरता से शिक्षक शिक्षिकाओं को जानकारियां दी गई। मंगलवार को कार्यक्रम की समाप्ति पर शिक्षकों को शर्ट कैप बैच के साथ प्रमाण पत्र दिए गए। प्रशिक्षित शिक्षक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे। सी एच सी के अधीक्षक एल पी सोनकर ने बताया है कि प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर शिक्षक अंजली, प्रतिभा, ज्ञान प्रकाश सिंह ,बंसीलाल ,अंशिका आदि मौजूद रही।