बिजली मुफ्त किसान योजना में रूचि नहीं दिखा रहे कृषक

  • ऊंचाहार: सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के साथ उन्हें लाभांवित करने के लिए बिजली मुक्त किसान योजना की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें प्रतिमाह किसानों को करीब पांच रुपए हजार तक का बिजली के बिल में मुनाफा होगा। इसके लिए 2285 किसानों में से कुल 1426 किसानों ने पंजीकरण कराया है। जबकि 859 किसान शेष रह गए हैं। शासन द्वारा पंजीकरण तिथि 30 सितंबर तक ही निर्धारित की गई है।
Oplus 0
oplus_0

किसानों के हित में चलाई जा रही सरकार की बिजली मुफ्त किसान योजना में क्षेत्र के पंजीकृत किसानों में से महज 70 फीसद किसानों ने ही अभी तक पंजीकरण कराए हैं। विभाग लगातार किसानों के अधिक से अधिक पंजीकरण कराए जाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए विभाग ने पंजीकरण की तिथि भी बढ़ा दी है। अब 30 सितंबर तक पंजीकरण जारी रहेंगे। बिजली मुक्त योजना के तहत कुल 1426 किसानों का पंजीकरण ही हुआ है। इसके सापेक्ष 2285 किसान बिजली के उपभोक्ता है। शेष 859 किसानों ने अब तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है। विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि किसान योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा तिथि बढ़ा दी गई है। सभी नलकूप धारक किसानों से अपील है कि वे इस योजना का लाभ लें। किसी भी समस्या के समाधान या योजना से संबंधित या किसी अन्य जानकारी के लिए 9415000932 फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

बकाए का छह किस्तों में कर सकते हैं भुगतान

विद्युत वितरण खंड कार्यालय अंतर्गत नलकूप धारक किसान हैं, जिनका कृषि कार्य के लिए बिजली का संयोजन लगा हुआ है। इन पर यदि पिछला बकाया है तो इसके लिए विभाग ने सरलीकरण किया है। पिछले बकाए का संबंधित किसान उपभोक्ता छह किस्तों में अपना भुगतान कर सकता है। इसके लिए पहली किस्त 31 अक्टूबर तक, दूसरी किस्त 30 नवंबर तक, तीसरी किस्त 31 दिसंबर तक, चौथी किस्त 31 जनवरी तक, पांचवी 28 फरवरी और आखिरी किस्त 31 मार्च तक जमा करने का प्रावधान किया गया है।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like