Categories:
हादसा
पटाखा जलाते समय युवक के हांथ में फटा सुतली बम
लालगंज । कोतवाली क्षेत्र के सरेनी रोड स्थित मलपुरा गांव में बुधवार की शाम को पटाखा जलाते समय सुतली बम युवक के हाथ में ही फट गया। इससे उसका हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना के बाद परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक मो. रसूल गांव के बच्चों के साथ पटाखा जला रहा था। तभी अचानक बम उसके हाथ में फट गया।
इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि युवक के बाएं हाथ की तीन उंगलियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।