परिजनों ने थाने का घेराव कर युवती एवं उसके परिजनों पर लगाया आरोप

गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे प्रहलाद सिंह निवासी युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में एक बाग में पेड़ से लटकते हुए पाए गए शव के मामले में परिजनों ने पास ही के गांव की एक युवती व उसके परिजनों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित किये जाने का आरोप लगाया है बताया जा रहा है कि उस युवती से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था यह बात युवती के परिजनों को भी पता थी रविवार को किसी बात को लेकर युवती व उसके परिजनों ने आत्महत्या के लिए युवराज सिंह को प्रेरित किया और उसने बाग में जाकर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली, घटना के बाद गदागंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था।

सोमवार को जब युवक का शव पीएम के बाद पहुंचा तो परिजनों ने शव रखकर थाने का घेराव कर लिया और मुकदमा दर्ज करने की बात पर अड गए सैकड़ो की संख्या में लोगों ने गदागंज थाने का घेराव कर युवती व उसके परिजनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

मृतक के पिता अजय कुमार सिंह ने युवती व उसके पिता के विरुद्ध गदागंज थाने में तहरीर दी है पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद परिजन राजी हुए और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गए थाना प्रभारी गदागंज पंकज त्यागी ने बताया कि अजय कुमार सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

More From Author

You May Also Like