चेयरमैन पं. बृजेश दत्त गौड़ के प्रयास से बुझेगी नगरवासियों की प्यास

डलमऊ । सरकार हर घर को नल से स्वच्छ उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही जिससे लोगो को पीने के लिए स्वच्छ जल मिल सके उसी के तहत डलमऊ कस्बे में डलमऊ पेयजल योजना के अंतर्गत दस करोड़ की लागत से नगर पंचायत के 15 हजार आबादी को इसका लाभ बहुत जल्द मिलेगा इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।

 

शहरी क्षेत्र जल निगम जेई सुरेश यादव व सहायक अभियंता राजीव त्रिपाठी मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ को योजना का मानचित्र दिखाकर विस्तार से जानकारी दी इस योजना के अंतर्गत दो पानी की टंकी का निर्माण होगा जिसमें प्रथम पानी की टंकी का निर्माण नगर पंचायत के मोहल्ला आदर्श नगर बारात घर के पास दूसरी टंकी का निर्माण मोहल्ला टिकैतगंज मे होगा इन दोनों के मध्य तीन पम्प हाउस का निर्माण होगा, जिसमें मुराई बाग, भागीरथी गेस्ट हाउस,और टिकैत गंज में बनेगा वही एक ओवर हेड टैंक, एक एसटीपी जिसका निर्माण कराया जायेगा इस योजना को शासन से अनुमति मिलने पर अक्टूबर माह से कार्य प्रारंभ कर होने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

इस योजना को उत्तर प्रदेश जल निगम के संरक्षण सम्पन्न होगा। जब कि इस योजना का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नगर पंचायत दस वार्डो के लगभग 15 हजार लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार नगर से ले कर गांव तक स्वच्छ जल उपलब्ध कराने को प्रयास रात है उसी के साथ डलमऊ नगर पंचायत पूर्ण रूप से विकास को लेकर तत्पर है डलमऊ गंगा घाट पर आने वाले लाखो श्रद्धालुओ को इस का लाभ मिलेगा।

More From Author

You May Also Like