मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार रायबरेली: गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मखदुमपुर पुलिस चौकी के गांव गढ़ी मनिहर में 14 वर्षीय किशोरी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिससे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
गढ़ी मनिहार निवासी प्रेमचंद उर्फ बबलू की पुत्री रुचि उर्फ नैयना 14 वर्ष फांसी लगाकर जान दे दिया समय 4 बजे उस समय घर के सारे सदस्य खेत धान काटने गए थे रुचि के पिता प्रेमचंद ने बताया कि हम सब खेत पर काम कर रहे थे उसी समय रुचि ने घर के अंदर धन्नी के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया है जिसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक किशोरी नैयना पंडित राम शरण मिश्र इंटर कॉलेज मिश्रापुर धूता में कक्षा 10 की छात्रा थी। आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल सका। मां रेनू देवी वह भाई दीपांशु सोनाली नंदिनी का रो रो कर बुरा हाल है। नैना अपने तीन बहनों में सबसे बड़ी थी।एक भाई दिपांशु छोटा है।