न्यूज नेटवर्क।
बाराबंकी जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर पुलिस के आपात नंबर 112 पर धमकी भरी कॉल आने से रविवार की आधी रात के बाद हड़कंप मच गया।
मामला इतना संवेदनशील था कि खुफिया एजेंसियों से लेकर एसटीएफ तक तुरंत सक्रिय हो गईं। पुलिस ने कॉल की लोकेशन ट्रेस कर लखनऊ-अयोध्या हाईवे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक प्रयागराज निवासी मनीष बताया गया है और डीसीएम चलाता है।
सूत्रों के अनुसार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम पर आई कॉल में युवक ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय और धमकी भरे शब्दों का प्रयोग किया।
जैसे ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने बात सुनी, कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई गई। मोबाइल लोकेशन ट्रैक करते हुए पुलिस ने पाया कि कॉलर एक डीसीएम से लखनऊ की ओर बढ़ रहा था।
कुछ देर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने हाईवे पर उसे दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मनीष नशे की हालत में था और आवास आवंटन को लेकर नाराजगी में धमकी भरी बात कह दी थी।
रात भर इस घटना को लेकर बाराबंकी से लेकर लखनऊ तक चर्चा बनी रही। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करने से परहेज किया है। फिलहालआरोपी से पूछताछ जारी है और कॉल के तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। संवाद
