रायबरेली। हरिओम हत्याकांड में पुलिस ने बुधवार रात को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक 11 आरोपी इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके है। वहीं 15 अन्य आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस लगी हुई है। देर शाम को एसपी ने वीडियो फुटेज को खंगाले के बाद आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे।
ऊंचाहार के ईश्वरदासपुर में फतेहपुर के रहने वाले हरिओम की पीट-पीटकर हत्या के मामले ने जैसे ही राजनीतिक रंग लेना शुरू किया। पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई। दो दिन से लगातार रात में पुलिस दबिश देकर आरोपियों को पकड़ रही है।
बुधवार रात को भी पुलिस ने दबिश देकर पूरे बनियन मजरे पचखरा में शिवम अग्रहरि और जमुनापुर ईश्वरदासपुर निवासी हेमंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अभी 15 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रतापगढ़ और फतेहपुर में छापा मार रही है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने मामले की विवेचना डलमऊ सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी को सौंपी है।