आरोपियों पर गैंगस्टर व रासुका की होगी कार्रवाई
रायबरेली। ऊंचाहार के ईश्वरदासपुर में बुधवार रात को फतेहपुर के रहने वाले हरिओम की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। मामले की आंच दिल्ली तक पहुंची तो पुलिस को एक्शन लेने के लिए कदम बढ़ाने पड़ा। मामले में मंगलवार रात को पुलिस ने जमुनापुर निवासी शिव प्रकाश अग्रहरि, शिवम, मिर्जा इनायतुल्ला निवासी लल्ली पासी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूर्व में मुख्य आरोपी वैभव सिंह के साथ विपिन कुमार, विजय मौर्य, सुरेश कुमार व सहदेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड के दौरान मूकदर्शक बने शिव प्रकाश अग्रहरि, मुख्य आरोपी शिवम, लल्ली पासी और एक अन्य आरोपी को भी पकड़ गया है। अभी 10 से 15 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। इस हत्याकांड के आरोपियों पर गैंगस्टर के साथ रासुका की कार्रवाई की जाएगी। संवाद
डेढ़ घंटे के भीतर हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी रात में डेढ़ घंटे के भीतर की। सूत्र बताते हैं कि पुलिस को मंगलवार सुबह ही तीन आरोपियों की संलिप्तता की जानकारी मिल गई थी। इस पर उनको पकड़ गया। एक आरोपी सेे दो दिन से पूछताछ चल रही थी। उसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 10 से 15 अन्य आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस के साथ खुफिया टीम लगी हुई है। गांव में रात में जाकर पुलिस सुरागकसी कर रही है। ताबड़तोड़ गिरफ्तारी के बाद से घटनास्थल के आसपास के गांवों में खलबली मची हुई है।