• Thu. Sep 25th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    स्लेब डालते समय मकान की टूटी सटरिंग पांच घायल

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 21, 2025
    मिक्चर मशीन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, हालत नाज़ुक

    अंकुश त्रिवेदी रायबरेली

    ऊंचाहार थाना क्षेत्र के चड़रई चौराहे के पास मकान की स्लेब डालते समय शटरिंग टूटने से मकान मालिक सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया।

    चड़रई चौराहा निवासी अनु पांडे के मकान में रविवार को कमरे की छत डालने का कार्य करवाया जा रहा था। शाम के समय अचानक शटरिंग टूट जाने की वजह से अनु पांडे, रामप्रकाश, चंद्रपाल, हरिश्चंद्र निवासी सिंघापुर थाना जगतपुर तथा राममिलन निवासी इटौरा बुजुर्ग घायल हो गए। परिजनों द्वारा सीएचसी पहुंचाया गया।

    सीएचसी अधीक्षक एल पी सोनकर ने बताया है कि सभी घायलों का उपचार चल रहा है।