न्यूज़ डेस्क।
रायबरेली जनपद के भोजपुर कस्बा में पावर कार्पोरेशन की ओर से घरों में लगे सामान्य मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। पहले उपभोक्ता खुश थे कि अब मीटर रीडिंग की समस्या से निजात मिलेगी, लेकिन उनकी यह खुशी एक माह में काफूर होने लगी है।
भोजपुर के रोहित के घर में एक माह पहले स्मार्ट मीटर लगा है। पहले महीने 900 रुपये बिल आया। दूसरे महीने बिल बढ़कर 30,000 हो गया। इसी तरह शिवकांत के घर का बिल पहले 400 से 500 आ रहा था। इस माह 4900 बिजली का बिल आया है। कस्बे के लक्ष्मीकांत ने बताया कि उनके कारखाने का बिल 900 से 1200 के बीच आ रहा था। नया मीटर लगने के बाद बिल 6663 हो गया।
मंजू यादव ने बताया कि पहले 491 के आस पास बिल आ रहा था, आधुनिक मीटर लगने के बाद अब बिल बढ़कर 25668 आने लगा है। रनापुर पावर हाउस के अवर अभियंता नीरज त्रिपाठी से की जिस पर नीरज त्रिपाठी ने सभी से एक मिनट का वीडियो बना लेकर आने के लिए कहा है।
