रायबरेली: जनपद के सर्वोदय नगर निवासी चिकित्सक दंपति वैगनआर कार से प्रयागराज जा रहे थे। तभी हथगंवा थाना अंतर्गत सुवानारी के पास कार अनियंत्रित होते हुए प्रयागराज की ओर से आ रहे सेना के वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए। और स्थानीय लोगों ने चिकित्सक दंपति को घायल अवस्था में बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने चिकित्सक को मृत घोषित कर दिया। तथा पत्नी को एंबुलेंस से लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
सर्वोदय नगर के 389 बी निवासी शरद मिश्र तथा उनकी पत्नी गुंजन मिश्रा जनपद में निजी अस्पताल चलते हैं। रविवार को शरद किसी कार्य से पत्नी गुंजन के साथ निजी वैगनआर कार से प्रयागराज जा रहे थे। तभी रायबरेली प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा हथगंवा स्थित सुवानारी गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर प्रयागराज की ओर से आ रहे से सेना वाहन से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सेना के जवान व आसपास मौजूद लोगों द्वारा घायल दंपति को कार से बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने शरद मिश्र को मृत घोषित कर दिया।
वहीं घायल उनकी पत्नी गुंजन मिश्रा को गंभीर अवस्था में लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया है। हथगंवा थाना प्रभारी नंदलाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना चिकित्सक के परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।