• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    सुविधा संसाधन नहीं मेहनत से हासिल की कामयाबी

    News Desk

    ByNews Desk

    Apr 25, 2025

    रायबरेली। मेधा कभी पहचान की मोहताज नहीं रहती। उनके लिए सुविधा और संसाधन कोई मायने नहीं रखते। यह हम नहीं शुक्रवार को यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर मीडिएट परीक्षा के आए परिणाम में टॉप करने वाले बच्चों ने कर दिखाया है।

    डलमऊ के नरहरपुर के रामकुमार निजी विद्यालय में शिक्षक हैं। उनकी बेटी रिया ने हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में जिला टॉप किया है। बेटी की सफलता पर हर कोई खुश है। राम कुमार बताते हैं कि बेटी ने कड़ी मेहनत की गांव से करीब आठ किमी दूर स्कूल रोज साइकिल से जाती और लौटकर देर रात तक पढ़ाई करती। मां प्रीती कहती हैं कि पढ़ाई को लेकर रिया बहुत गंभीर रहती है। रिया अपनी सफलता से खुश हैं वह कहती हैं कि पढ़ाई मन से की जाए तो परिणाम सदैव पक्ष में ही रहते हैं। स्कूल में शिक्षक उसकी हर समस्या को समझते और उसका निदान कराने में सहयोग करते थे।

    पिता शिवहर्ष की है किराने की दुकान
    मुराई बाग कस्बे की प्रांजलि जायसवाल ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला टॉप किया है। उनके पिता के शिवहर्ष कस्बे में किराने की दुकान चलाते हैं। रिया स्कूल से आने के बाद दुकान में पिता का हाथ बंटाती और जब समय मिलता तो पढ़ाई करने लगती। बिटिया की सफलता की खबर मिलते ही वह भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि रिया सुबह स्कूल जाती और देर रात तक पढ़ाई करती। बिना ट्यूशन के खुद पढ़ाई की। जिसका परिणाम रहा कि बेटी ने टाप किया है। उनकी सफलता पर कर कोई खुश है।

    भाईयों ने प्रांजलि की पढ़ाई में की मदद
    प्रांजलि का बड़ा भाई मुकुल टाॅपर थे। वह वर्तमान में एनटीएसयू यूनिवर्सिटी नार्वे में रिसर्च स्कॉलर हैं। उनका छोटा भाई अतुल नेट क्वालिफाई हैं। भाइयों ने रिया की पढ़ाई में आर्थिक संकट नहीं आने दिया। रिया ने अपनी मेहनत की बदौलत हर बाधा को पार कर कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में जिला टॉप किया है। बेटी की उपलब्धि से हर कोई गर्व महसूस कर रहा है।