रायबरेली: लगातार सीएम डैश बोर्ड में खराब हो रही जिले की छवि को लेकर बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने कड़ी नाराजगी जताई। विकास भवन सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीडीओ ने रैंक में सुधार के निर्देश दिए। कहा कि नवंबर में रैंक खराब आने वाले विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही करने के कारण लगातार जिले की सा प्रदेश स्तर पर गिर रही है। बैठक कर आज सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं नवंबर माह की रैंकिंग में खराब स्थान वाले विभागों पर कार्यवाही के लिए चेतावनी दी गई है। बैठक में जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
