पियूष शर्मा, डलमऊ : कुत्तों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। गांव हो या शहर हर जगह कुत्तों से लोग दहशत में हैं। सीएचसी में भी लोग महफूज नहीं हैं। इन आदमखोर कुत्तों को लेकर जिम्मेदार विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
मंगलवार को डलमऊ के पूरे कोल्हू मजरे तेरुखा निवासी अवधेश कुमार डलमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुखार की दवा लेने गए थे । अवधेश सीएचसी में बाइक खड़ी करके आगे बढ़े वैसे ही अस्पताल परिसर में मौजूद एक कुत्ते ने उनपर हमला कर दिया। अचानक कुत्ते हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
अवधेश की चीख-पुकार सुनकर परिसर में मौजूद लोगों ने ईट डंडे से मार कर कुत्ते को भगाया तब जाकर युवक की जान बच्ची
सीएससी अधीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि कुत्ते ने काट लिया था। घायल का उपचार कर दिया गया है।