B Jharkhand 160524180609

सियार के हमले से महिला घायल, सीएचसी में भर्ती 

मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार, रायबरेली

ऊंचाहार, रायबरेली। जिलेभर से सियार और कुत्तों के काटने की ख़बर के बीच क्षेत्र से भी दरवाजे पर सो रही बुजुर्ग महिला पर सियार के हमले करने की ख़बर आई है। महिला गम्भीर रूप से घायल हुई है। इलाज के लिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। उधर वन विभाग़ मामले में गंभीर नहीं है।
यह मामला क्षेत्र पूरे ननकू मजरे पट्टी रहस कैथवल गाँव का है। इस गाँव की रहने वाली महादेई 65 वर्ष शुक्रवार की रात सो रही थी। तभी सोई हुई महादेई पर देर रात एक सियार ने उन पर हमला कर दिया, सियार के हमले में महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई, जानकारी होने पर परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सियार के हमले में बुजुर्ग महिला घायल हुई थी, जिसका उपचार किया गया है।
डीएफओ आशुतोष जायसवाल ने बताया कि ज़िले भर में सियार के हमले की छिटपुट खबरें मिली हैं। कहीं कोई बड़ी घटना की सूचना नहीं आई है। फिर भी जहां कहीं भी सियार के हमले की ख़बर मिली है वहां टीम बनाकर भेजा गया है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि रात बिरात अकेले बाहर न निकलें। पूरे ननकू गाँव में भी टीम बनाकर भेजा गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *