मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार,रायबरेली। पड़ोसी गांव के युवक के दरवाजे पर खड़ी साईकिल को एक शख्स ले जाकर बेच दिया। सूचना मिलने पर जानकारी करने गए साईकिल स्वामी और उसकी मां के साथ मारपीट का आरोप है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के भागीपुर मजरे इटौरा बुर्जुग का है। गांव निवासी उमेश का आरोप है कि। वह पड़ोसी गांव निवासी गुड्डू के दरवाजे अपनी साईकिल खड़ी करके ताला लगा दी और चाभी गुड्डू की देकर किसी काम से चला गए। सोमवार की सुबह करीब छह बजे पड़ोसी गांव पूरे बाबा मजरे इटौरा बुर्जुग निवासी शख्स उसकी ताला बन्द खड़ी साईकिल उठा ले गया और बेच दिया। इसकी सूचना मिलने पर घटना के तीसरे दिन गुरुवार को उमेश अपनी मां कलावती के साथ पता करने उसके पास गया था। आरोप है कि शख्स ने उमेश की पिटाई कर दी। बीच बचाव करने गई मां कलावती के साथ भी मारपीट करने का आरोप है। घटना के बाद पीड़ित उमेश ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
