ऊंचाहार: सांड के हमले में घायल अधेड़ की एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, सूचना पर पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाई शुरू कर दी है।
छोटे मियां का पुरवा मजरे ऊंचाहार देहात गाँव निवासी रामबक्स 54 वर्ष पुत्र स्व नन्हा सिंह सोमवार की सुबह घर पर मवेशियों को चारा दे रहा था, तभी आवारा सांड ने उस पर हमला कर दिया था, घटना में वो गम्भीर रूप से घायल हुआ था, परिजनों द्वारा उसे सीएचसी लाया गया था, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया था।जिसके बाद उसे परिजनों ने दरियापुर स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था, जहाँ शनिवार की शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।परिजन उसके शव को लेकर घर आ गए, जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान धनराज यादव ने पुलिस को मामले की सूचना दी है।मृतक की पत्नी रामदेवी के अलावा तीन बेटे अशोक, संतोष व आशीष व दो बेटियां सुमन व पूनम हैं, जिसमें पूनम की शादी हो चुकी हैं।वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि सूचना मिली है, शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।