मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। सहन की भूमि पर लगे पुश्तैनी घूरे पर गांव के दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया। बुजुर्ग के हरे पेड़ों को काटने का आरोप है। दबंगों द्वारा प्रताड़ित करने पर बुजुर्ग ने कोतवाली पुलिस का सहारा लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के डिहवा मजरे सरक पुर में गांव निवासी रामशरण यादव की पुश्तैनी भूमि है जिसपर उनका घूरा लगा हुआ है। इस पुश्तैनी भूमि और घूरे पर वह दशकों से काबिज व दाखील चला आ रहा है। आरोप है कि गुरुवार को गांव के दबंगों ने उसके घूरे की भूमि पर कब्जा कर किया और उसके हरे नीम व चिलवल खड़े पेड़ों को काट दिया। बुजुर्ग ने 112 पुलिस को सूचना देने के साथ गांव के लोगों की मदद की लेकिन दबंगों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। परेशान बुजुर्ग ने कोतवाली पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।