• Sat. Sep 27th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    सहन की भूमि को लेकर जमकर चलीं लाठियां, रक्त रंजिश हुई जमीन

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 25, 2024
    B Jharkhand 160524180609

    मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली,Img 20240925 Wa0020

    ऊंचाहार, रायबरेली। सहन की भूमि पर कब्जे के विवाद में । झाड़ू लगाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट में कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप है। पूरे मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है।
    कोतवाली क्षेत्र के मुरारमऊ गांव निवासी पवन शुक्ल के घर के सामने सहन की भूमि है। इसपर पड़ोसियों से विवाद चल रहा है। आरोप है कि बुधवार की सुबह सात बजे सहन की भूमि पर झाड़ू लगाने का लेकर पड़ोसी महिला गाली गलौज करने लगी और इतने में उसके पति और पुत्र ने कुल्हाड़ी से दरवाजे खड़ी तोड़ दी । वहीं बैठे पिता पर भी धारदार हथियार से हमला करने का आरोप है। बीच बचाव करने आए पवन के साथ भी मारपीट का आरोप है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *