Img 20240920 Wa0246

सराफ व्यापारी से लूट के मामले को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सीओ की मुलाकात

लालगंज : सराफा व्यापारी के साथ गोली मारकर हुई लूट की घटना को 19 दिन बीतने के बावजूद पुलिस खुलासा नहीं कर सकी। जिससे आक्रोशित व्यापारियों ने सीओ से मुलाकात कर मामले के जल्द खुलासे की मांग की है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा, जिला अध्यक्ष रोहित सोनी पीड़ित हरिओम सोनी के परिवारीजनों के साथ सीओ अनिल कुमार सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की। गत दो सितंबर को पूरे गुर्दी मजरे कोरिहरा निवासी हरिओम सोनी को लुटेरों ने गोली मार कर उसका जेवरातों से भरा बैग छीनकर भाग गए थे।

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जल्द से जल्द घटना के पर्दाफाश की बात कही थी। गोली मारकर लूट की गंभीर घटना के मद्देनजर आईजी प्रशांत कुमार सहित पुलिस के अफसराे ने कैंप कर मामले का गहन निरीक्षण किया। लेकिन अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई ठोस लीड नही मिल सकी। व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि लूट की घटना और नगर में तमाम चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे व्यापारी नाराज है।

व्यापारी व्यापार करने के लिए बाहर जाने में डर रहा है। वह अपना कारोबार नहीं कर पा रहा है। अगर लूट का खुलासा तीन दिन के भीतर नहीं हुआ तो व्यापार मंडल आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

जिलाध्यक्ष रोहित सोनी ने कहा कि व्यापारियों में शासन प्रशासन का विश्वास जमाने के लिए लूट की घटना के जल्द खुलासे की जरूरत है। प्रदेश संगठन मंत्री मृत्युंजय बाजपेई, अप्पू शर्मा, मंसाराम सोनी, बबलू सोनी, राजेंद्र गुप्ता, सचिन कौशल, गिल्लू सोनी, शिवम सोनी व पीड़ित के दोनों भाई मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *