• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    सरस्वती विद्या मंदिर में भारतीय भाषा दिवस मनाया गया

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 11, 2024
    सरस्वती विद्या मंदिर में भारतीय भाषा दिवस मनाया गया

    मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार, रायबरेली: दक्षिण भारत के हिंदी के महाकवि सुब्रह्मण्य भारती की जन्मदिवस को भारतीय भाषा दिवस के रुप में पूरे जोश-खरोश के साथ मनाया गया ,जिसमें विविध भाषाओं में गीत नृत्य और विचार प्रस्तुत किए गए। बहन निशि तिवारी ने इस अवसर पर सुब्रह्मण्य भारती के व्यक्तित्व और कृतित्व को प्रस्तुत किया।

    बहन आराध्या पांडेय, अंजलि दुबे एवं कणिका मिश्रा ने असमिया भाषा में लोकगीत प्रस्तुत किया। भैया सर्वेश मिश्र और उनके साथियों ने संस्कृत भाषा में ‘वीर:वीरेण पूज्यते’ नामक नाटक प्रस्तुत किया। कक्षा षष्ठ एवं सप्तम की बहनों अवि तिवारी, सौम्या मिश्रा उर्वशी पांडेय ,साक्षी शुक्ला ,सृष्टि पाल, गौरी सेन, रिचा सिंह ,वैष्णवी कौशल ,अनुभवी मौर्या ,निधि कुमारी अक्षिता पांडेय आर्या शुक्ला ,अमृता पांडेय आराध्या तिवारी, उर्वशी पांडेय आदि के द्वारा राजस्थानी भाषा में लोक नृत्य जब प्रस्तुत किए तो सभी विद्यार्थी और आचार्य झूम उठे।

    विविध भारतीय भाषाओं के कार्यक्रम को देखकर विद्यालय के बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर सुब्रह्मण्य भारती का चित्र बनाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई,जिसमें 27 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।इसके प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी को भी पुरस्कृत किया गया ।समस्त कार्यक्रम आचार्य अशोक दुबे, अमरनाथ मिश्र, दुर्गेश पांडेय विंदेश्वरी मिश्रा के निर्देशन में तैयार किया गया था कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने बच्चों की सराहना की और इन्हें पुरस्कार वितरित किए गए।