नागेश त्रिवेदी:
ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी की मौजूदगी में अत्यंत निर्धन परिवारों की सूची तैयार कराए जाने को लेकर पंचायत सहायक रोजगार सेवक तथा समूह की महिलाओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक ग्राम सभाओं से 25 निर्धन परिवारों की सूची बनाए जाने के आदेश दिए गए।
खंड विकास अधिकारी हबीबुल रब ने बताया है कि राशन कार्ड, आवास, जॉब कार्ड, जमीन से वंचित ग्राम सभा में निवास करने वाले अत्यंत निर्धन ग्रामीणों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी समूह की महिलाओं के साथ-साथ पंचायत सहायक तथा रोजगार सेवक को दी गई है। यह सभी लोग प्रत्येक ग्राम सभा में घर घर जाकर अत्यंत निर्धन 25 परिवारों की सूची तैयार करेंगे।
इसके बाद इसे ऑनलाइन करवाया जाएगा। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से ऐसे ग्रामीणों को जोड़ा जाएगा। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अंजली पांडे, प्रमोद कुमार राघवेंद्र सिंह, प्रतिमा कंचन देवी राजरानी कीर्ति बिना रानी आदि मौजूद रही।