समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका

ऊंचाहार: चिन्मया विद्यालय, एनटीपीसी ऊंचाहार के 30वें स्थापना वर्ष समारोह के समापन के अवसर पर प्राचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने जानकारी दी कि इस अवसर पर आयोजित विभिषण गीता ज्ञान यज्ञ के समापन कार्यक्रम में एनटीपीसी परियोजना प्रमुख श्री मनजीत सिंह छाबड़ा ने चिन्मया मिशन के विश्व प्रमुख, पूज्य स्वामी समूह स्वरूपानंद जी का स्वागत किया।

स्वामी जी ने परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा को इस भव्य आयोजन में सहयोग देने के लिए बधाई दी और ऊंचाहार, रायबरेली तथा आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए साधुवाद दिया।

समारोह में अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। इनमें ऊंचाहार के एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट मनु गुप्ता, एनटीपीसी सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट श्री जय त्रिपाठी, और जिला फायर ऑफिसर श्री विजय कुमार शामिल रहे।

इन सभी अतिथियों ने चिन्मया विद्यालय और मिशन की समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय के छात्रों के विकास और संस्कार आधारित शिक्षा के लिए इसके प्रयासों को सराहा।

समापन कार्यक्रम ने न केवल विद्यालय की 30 वर्षों की यात्रा का उत्सव मनाया, बल्कि आने वाले वर्षों में समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने का संकल्प भी दोहराया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *