• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    सड़क हादसे में युवक की हालत गंभीर

    News Desk

    ByNews Desk

    Nov 17, 2024
    Screenshot 2024 1015 124956

    बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, गंभीर

    लालगंज : कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रोड पर सेमरपहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने रविवार को बेकाबू गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। राहगीरों की मदद से फौरन एंबुलेंस के जरिए उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। काशीदीन का पुरवा मजरे शोभवापुर गांव निवासी विनोद कुमार (32) पुत्र गयादीन बाइक से सेमरपहा स्थित एटीएम से रुपए निकालने आ रहा था। तभी प्राथमिक विद्यालय के सामने ओवर टेक करते समय उसका संतुलन बिगड़ गया। वह पीछे आ रहे गिट्टी लदे ट्रक के पहियों के नीचे आ गया। जिससे उसका बाया हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। राहगीरों ने फौरन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ट्रक पुलिस के कब्जे में है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *