Categories:
अपराध
पत्नी से अनबन, युवक ने लगाई फांसी
लालगंज। सराय कुर्मी गांव के जयचंद्र कोरी (44) ने घर के पास फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सुबह परिवारजनों को घटना की जानकारी हुई।
आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही परिवारजन में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के तीन बेटे हैं। पत्नी चार माह पहले कहीं चली गई थी फिर नहीं लौटी। इसी बात से जयचंद्र काफी आहत थे।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली है, जांच की जा रही है।