न्यूज़ डेस्क। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज एन एच हाईवे पर हसनगंज गांव के पास सोमवार शाम आठ बजे करीब बाइक सवार अमन पटेल (23) पुत्र सुरेश कुमार निवासी सरौरा बछरावां से वापस घर जा रहा था तभी हसनगंज गांव के निकट बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । हादसे मे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उसे सीएचसी पहुंचाया । जहां डॉक्टर गणनायक पांडे ने उसे मृत घोषित कर दिया है ।
युवक की मौत से पिता सुरेश कुमार मां अर्चना देवी बहन जूली का रो रो कर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है।
प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि हादसे के वक्त युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था।
कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी ।