रायबरेली: बछरावां टोल प्लाजा के पास मंगलवार सुबह सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मार्ग दुर्घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। सड़क पर दर्द से कराह रहे युवकों को देख स्थानीय लोगों ने राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
घायल युवक लखनऊ के एयरपोर्ट में नौकरी कर वापस लौट रहे थे। हादसे की जानकारी पुलिस व परिवार जन को दे दी गई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।