श्रमिकों की हड़ताल के बीच एनटीपीसी की यूनिट में आई खराबी , 210 मेगावाट का उत्पादन ठप

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली । एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में श्रमिक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिन से हड़ताल पर हैं । इस बीच एनटीपीसी की 210मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या दो में तकनीकी खराबी आ गई । जिससे यूनिट का उत्पादन ठप हो गया है ।

एनटीपीसी में इस समय श्रमिकों की हड़ताल है । प्रबंधन श्रमिकों से बात करके उनकी समस्याओं को सुलझाने और मनाने में लगी थी कि मंगलवार की पूर्वाह्न एक यूनिट बंद हो गई । बताया जाता है कि 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या दो के ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव हो गया था। श्रमिक हड़ताल पर थे, इसलिए इसे नियंत्रित नहीं किया जा सका। जिसका परिणाम यह हुआ कि रिसाव बढ़ता गया और यूनिट बंद हो गई। यूनिट के बंद होने के बाद अधिकारी अमले में हड़कंप मच गया।

प्रबंधन ने इस खामी की समीक्षा के लिए बैठक भी की और स्थित से निपटने की रणनीति बनाई है। यूनिट बंद होने के बाद ब्वायलर का तापमान सामान्य किया जा रहा है। तापमान सामान्य होने के बाद यूनिट में मरम्मत का काम शुरू होगा। परियोजना के जनसंपर्क प्रभाग के प्रभारी आज्ञा शरण सिंह ने बताया कि ब्वायलर ट्यूब रिसाव के कारण दो नंबर यूनिट बंद हुई है। इसकी जल्द ही मरम्मत करके उत्पादन शुरू किया जाएगा ।

More From Author

You May Also Like