मिक्चर मशीन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, हालत नाज़ुक

रायबरेली: डलमऊ शनिवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। , एक डंपर वाहन को चालक समेत पुलिस गिरफ्त में है वही दूसरे डम्फर वाहन चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश डलमऊ पुलिस द्वारा की जा रही है

पहली घटना रायबरेली-डलमऊ मार्ग पर मुराई बाग कश्मीर रेलवे क्रॉसिंग के पास नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मौजमगंज निवासनी अतरून निशा50 वर्ष पत्नी नियाज बीते 20 फरवरी को डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरसवां में अपनी भतीजी अनीशा बानो की शादी में शामिल होने आई थी।

शनिवार को सुबह करीब 11 बजे बाइक से अपने भतीजे रेहान के साथ बाइक से लालगंज थाना क्षेत्र के बहाई गांव में रिश्तेदार के यहां जा रही थी। इसी दौरान मुराई बाग कस्बे मे रेलवे क्रॉसिंग के पास गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी ढो रहे एक डंपर चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन समेत चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है वही शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है

वही दूसरी घटना मे कौशांबी जिले के ग्राम चकनारा मजरे मंझनपुर निवासी बंटा माली (साधु बाबा) 65 वर्ष पुत्र बचान अपनी बाइक से मुराई बाग से फतेहपुर की तरफ जा रहे थे। तभी नेवाजगंज गाव के पास डलमऊ फ़तेहपुर मार्ग पर पचायत सचिवालय के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया जिसमें बाइक चालक साधु की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक महिला के भतीजे रेहान अहमद पुत्र यूनुस की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वही मृतक साधु की तरफ से अभी तक परिजनों ने तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलते ही की जाएगी की जाएगी।