ऊंचाहार-संदिग्ध हालात में एक महिला का शव कमरे के भीतर पड़ा हुआ पाया गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है, ससुरालीजनों ने फांसी लगाने से महिला की मौत की बात बताई है,मृतका की मां ने ससुरालीजनों के विरुद्ध हत्या किये जाने की तहरीर दी है।
नेवादा गाँव निवासी शरीफ अली की पत्नी साबिया बानो 28 वर्ष का शव शनिवार की सुबह घर के भीतर कमरे में बेड पर पड़ा हुआ पाया गया, ससुरालीजनों ने पुलिस को बताया कि महिला ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या की है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
महिला की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो बच्चे साहिल व शहजाद है।मृतका का मायका जगतपुर थाना क्षेत्र के केशवराम का पुरवा गांव में है।मृतका की मां फातिमा ने पति, ससुर, जेठ व जेठानी के विरुद्ध बेटी की हत्या किये जाने की तहरीर दी है।
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई की जायेगी।
