• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 1, 2024
    Img 20241023 063934

    न्यूज़ डेस्क: मठ गोसाईं मजरे दहिगावां में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई है। रविवार की सुबह सरजू प्रसाद गोस्वामी सुबह उठ कर जो कि तरह परिवार के सदस्यों को जागने लगे सब लोग जाग भी गए जिस कमरे में उनका छोटा बेटा सो रहा था उसको भी जगाने गए लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था। आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खोला जिसको लेकर सरजू प्रसाद छत के ऊपर गए और खिड़की से देखा तो कमरे के अंदर साड़ी के फंदे से उनका छोटा बेटा धीरज लटक रहा था। जिसकी सूचना सरजू प्रसाद ने पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा को तोड़कर धीरज को बाहर निकला तब तक धीरज की मौत हो चुकी थी।
    पिता सरजू प्रसाद ने बताया कि मेरे पांच बेटे हैं सबसे छोटा बेटा धीरज है। जो चेन्नई में रहकर मजदूरी करता है खेत की कटाई और बुवाई के लिए आया था। शनिवार को सबके साथ खाना खाकर सो भी गया था। किसी से कोई बात भी नहीं हुई थी इतना बड़ा कदम इसमें कैसे उठा लिया यह बता नहीं सकते हैं।
    थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है।
    पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के सही कारण का पता चल पाएगा अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *