मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार-घर से कोल्ड स्टोरेज में काम करने निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। युवक ने पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें उसने तीन लोगों को नामजद भी किया है।
जीत का पुरवा मजरे कंदरांवा गाँव निवासी जितेंद्र बहादुर शास्त्री का कहना है कि उनका बेटा अजय सिंह मदारीगंज स्थित जामो कोल्ड स्टोरेज में बतौर लिपिक काम करता है।जो सोमवार को घर से कोल्ड स्टोरेज के लिये निकला था और वापस घर लौटकर घर नहीं आया और उसने जाने से पहले मोबाइल फोन भी घर पर ही छोड़ दिया था।उन्होंने बताया कि दो दिन पहले उसके घर पर प्रतापगढ़ के कुशवापुर का रहने वाला एक व्यक्ति जो पहले कोल्ड स्टोरेज में लिपिक के पद पर था, जिसे वित्तीय मामले में काम से निकाल दिया गया था।वो आया था और उसने अजय से भाग जाने की बात कही थी, और आये दिन वो अजय को परेशान किया करता था।बुधवार को कोतवाली में तहरीर दी गई है।
कोतवाल सजंय कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।